MP: भिंड में गरमाई सियासत, विधायक और कलेक्टर एक - दूसरे के खिलाफ FIR करवाने पहुंच गए थाने

Wednesday, Sep 03, 2025-04:27 PM (IST)

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड ज़िले में एक बार फिर सियासी घमासान छिड़ गया है। स्थानीय विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच चल रही तनातनी अब थाने तक पहुंच गई है। रविवार शाम कलेक्टर खुद सिटी कोतवाली पहुंचे और विधायक के खिलाफ लिखित शिकायत सौंपी। देर रात विधायक भी समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए और कलेक्टर पर कार्रवाई की मांग करते हुए आवेदन दे डाला।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह विवाद 27 अगस्त से शुरू हुआ था, जब विधायक कुशवाहा अपने समर्थकों संग कलेक्टर के सरकारी आवास पर पहुंच गए थे। उस दौरान दोनों के बीच जमकर बहस हुई और हालात हाथापाई तक पहुंच गए। बताया जाता है कि विधायक ने गेट को धक्का देकर अंदर घुसने की कोशिश की, वहीं कलेक्टर ने भी उंगली उठाते हुए उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन मामला उल्टा गरम हो गया। गुस्से में विधायक ने कलेक्टर की तरफ मुक्का तान दिया और वहां अफरातफरी मच गई।

इस टकराव के बाद मामला राज्य स्तर तक पहुंचा। IAS एसोसिएशन ने विधायक के आचरण पर आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा, जबकि ज़िले के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया। वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने विधायक को भोपाल तलब कर फटकार भी लगाई, जिसके बाद उनके तेवर कुछ समय के लिए नरम हो गए थे।

लेकिन रविवार को हालात फिर बदल गए। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कोतवाली में लिखित शिकायत देकर कहा कि विधायक ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और कार्रवाई की मांग की। वहीं, कुछ ही घंटों बाद विधायक कुशवाहा भी थाने पहुंचे और कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग कर डाली।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर ली गई हैं और फिलहाल जांच की जा रही है। अब देखना यह होगा कि यह मामला किस दिशा में जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News