ऑफिस में अनुशासन का डंडा: कलेक्टर ने बंद करवाया मेन गेट, लेटलतीफ कर्मचारी बाहर खड़े रह गए"

Monday, Sep 01, 2025-12:55 PM (IST)

गरियाबंद। (फारूक मेमन): जिला कार्यालय में देर से आने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कलेक्टर ने सख्ती दिखाई है। सोमवार सुबह कलेक्टर स्वयं कार्यालय के मुख्य गेट पर पहुंचे और गेट को बंद करवा दिया। इस दौरान कई अधिकारी और कर्मचारी बाहर ही रह गए।

PunjabKesariजानकारी के अनुसार, 30 से अधिक कर्मचारी समय पर उपस्थित नहीं हुए। देर से आने वालों की सूची तैयार की गई है और उन्हें नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है। इलेक्ट्रॉनिक अटेंडेंस मशीन से भी कर्मचारियों की उपस्थिति के आंकड़े जुटाए जा रहे हैं। 

इससे पहले भी कलेक्टर देर से आने वालों पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। लेकिन इस बार उन्होंने गेट पर पहुंचकर खुद स्थिति की निगरानी की और सख्त कदम उठाने की बात कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News