बंद क्वार्टर में गर्लफ्रेंड को लेकर घुसे SECL के कर्मचारी, पकड़े गए तो हो गई हालत खराब, देखिए Video
Thursday, Sep 04, 2025-08:29 PM (IST)

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में SECL (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के बंद पड़े क्वार्टर से दो कपल पकड़े जाने का मामला सामने आया है। यह घटना दीपका स्थित शक्ति नगर कॉलोनी की है। कपल ताला तोड़कर क्वार्टर के अंदर घुसे थे। इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
देखिए कमरे में गर्लफ्रेंड्स के साथ कैसे पकड़े गए कर्मचारी ---
गर्लफ्रेंड और बहन बताने का दावा
मौके पर पकड़े जाने पर एक युवती ने खुद को गर्लफ्रेंड बताया, जबकि दूसरी ने बहन होने का दावा किया। जांच में सामने आया कि दोनों लड़के SECL में कर्मचारी हैं, लेकिन उन्हें क्वार्टर आवंटित नहीं हुआ था।
इसे भी पढ़ें -- इंजीनियरिंग के Student ने 11वीं की छात्रा को AI से किया 'Nude', फिर पिता को भेज दी फोटो, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुरक्षा टीम ने पकड़ा
पड़ोसियों की सूचना पर SECL की सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची और दोनों कपल को पकड़ा। पूछताछ में युवतियों ने स्वीकार किया कि दोनों कर्मचारी उनके बॉयफ्रेंड हैं। इसके बाद सुरक्षा टीम ने युवतियों को समझाइश दी और कर्मचारियों से कड़ी पूछताछ की।
इसे भी पढ़ें- तलाकशुदा बताकर अमीर महिलाओं को फंसाया, संबंध बनाते हुए अपनी पत्नी से Video बनवाया, ऐसे हुआ खुलासा?
थाना प्रभारी का बयान
दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि अब तक SECL की ओर से किसी भी तरह की लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत आने पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।