Betul में TI के खिलाफ बड़ा एक्शन! 7 महीने तक महिला की शिकायत पर FIR नहीं लिखने पर TI सस्पेंड!
Tuesday, Sep 02, 2025-07:24 PM (IST)

(MP DESK): बैतूल में टीआई को ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर खामियाजा भुगतना पड़ा है। जिले के गंज थाना प्रभारी अरविंद कुमरे को सस्पेंड कर दिया है पुलिस मुख्यालय भोपाल ने निलंबित करने के फरमान जारी किए हैं। यह बड़ा एक्शन इसलिए हुआ हैं क्योंकि उन्होंने एक महिला की गंभीर शिकायत पर 7 महीने तक एफआईआर दर्ज नहीं की थी।काम के प्रति ऐसी लापरवाही के चलते उन पर ऐसी कार्रवाई अमल में लाई गई है।
आपको पूरा मामला बता देते हैं । दरअसल बैतूल की रहने वाली कविता पाल ने पुलिस मुख्यालय भोपाल में शिकायत दर्ज कराई कि एक कंपनी ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। यह शिकायत 5 फरवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक बैतूल के पास भेजी गई थी। SP ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था, लेकिन 7 महीने तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
TI की लापरवाही DGP को गुजरी नागवार
डीजीपी कैलाश मकवाना ने इसे गंभीर लापरवाही माना और अरविंद कुमरे को निलंबित कर दिया। उन्हें बैतूल मुख्यालय के रक्षित केंद्र में भेजा गया है और इस दौरान केवल जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। इसके साथ ही डीजीपी ने साफ कर दिया है कि ऐसे मामलों में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस का कहना है कि महिला सुरक्षा एक बहुत अहम मुद्दा है और इस तरह का व्यवहार सहन करने योग्य नहीं है ।