बाबा रामपाल की किताब पर बवाल, गंगा स्नान और उपवास को बताया गलत! इंदौर में 2 महिलाओं पर FIR

Monday, Sep 01, 2025-08:26 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश के इंदौर में धार्मिक भावना आहत करने के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया है। मामला कथित बाबा रामपाल की किताबें बेचने और उसमें हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखे होने से जुड़ा है।

युवक की शिकायत पर कार्रवाई
शिकायतकर्ता अनुकूल इंगले ने आरोप लगाया कि समाजवाद नगर निवासी निर्मला हार्डिया और रेणुका हार्डिया ने उसे जबरदस्ती ‘ज्ञान गंगा’ नाम की किताब लेने के लिए प्रोत्साहित किया। घटना क्षत्रिय धर्मशाला के पास हुई। शिकायत के बाद रावजी बाजार पुलिस ने रविवार को दोनों महिलाओं पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की।

किताब में विवादित बातें
शिकायत के अनुसार, किताब में हिंदू धार्मिक मान्यताओं को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं। पेज नंबर 9 पर धार्मिक स्थलों पर जाने, उपवास रखने और गंगा स्नान को निषेध बताया गया है। पेज नंबर 25 पर काल को ब्रह्मा और प्रकृति को दुर्गा बताया गया है। इसमें यह भी लिखा है कि काल द्वारा प्रकृति से जबरदस्ती करने पर ही ब्रह्मा, विष्णु और महेश की उत्पत्ति हुई। किताब में गायत्री माता और अन्य हिंदू देवी-देवताओं को लेकर भी आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं।

हिंदू संगठनों का विरोध
इन कथित टिप्पणियों से नाराज होकर युवक अनुकूल इंगले और कुछ हिंदूवादी कार्यकर्ता थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों महिलाओं को थाने बुलाकर हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News