मैनपाट कार्निवाल महोत्सव 2022: कांग्रेस जनप्रतिनिधियों को नहीं मिला बैठने का मौका, तो कार्यक्रम के गेट के सामने बैठे
Sunday, Mar 13, 2022-02:57 PM (IST)

जय प्रकाश एक्का (अम्बिकापुर): सरगुजा जिले के मैनपाट कार्निवाल महोत्सव में स्थानीय कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के बैठने का मौका नहीं मिला तो सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि और विधायक प्रतिनिधि मैनपाट महोत्सव के मेन गेट के सामने जमीन पर ही बैठ गए। दरसअल मैनपाट कार्निवाल महोत्सव का हर साल आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा करवाया जाता है। लेकिन इस बार जिला प्रशासन की अव्यवस्थाओं का नजारा देखने को मिला। यहां स्थानीय कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों को बैठने का मौका नहीं मिला। जिसके बाद सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम के मेन गेट के सामने जमीन पर ही बैठ गए।
मौके पर पहुंचे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत
वहीं सभी कार्यकर्ता जमीन पर बैठने की बात सुनते ही क्षेत्रीय विधायक और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत तत्काल मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश की। इधर कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन की लापरवाही की वजह से हमें उपेक्षित किया गया है। अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में मैनपाट में कार्निवाल नहीं होने दिया जाएगा।
कांग्रेस में अंतरकलह
इधर मैनपाट महोत्सव को देखने पहुंचे प्रभारी मंत्री शिव कुमार डेहरिया ने कांग्रेस की गुटबाजी को नकारते हुए कहा कि किसी भी तरीके से किसी को नाराज नहीं किया गया है और वे सब हमसे समय-समय पर बात करते रहते हैं। तो ऐसी कोई बात नहीं कहकर इस बात से पल्ला झाड़ लिया। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा व्यवस्थाओं को लेकर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं। लेकिन अब तो सरकार में रहने के बाद भी कांग्रेस पार्टी के लोगों को ही उपेक्षित हो रहे हो तो इससे समझा जा सकता है कि किस तरह से कांग्रेस में अंतरकलह देखने को मिल रहा है।