इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने डीएवीवी के बाहर पोस्टर लगाकर की पोल खोलो अभियान की शुरुआत

6/17/2024 1:14:26 PM

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया है कि इंदौर शहर कांग्रेस द्वारा शिक्षा को अवैध धंधा बनाने वाले शिक्षा माफिया के खिलाफ आज देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पर काली पट्टी बांधकर हल्ला बोल पोल खोलो अभियान चलाकर पर्दाफाश अभियान चलाया गया, जिसके तहत शिक्षा की आड़ में अनियमिताएं अवैध धंधे बनाने वाले आयडलिक कॉलेज के एमबीए पेपर लीक कांड के कॉलेज संचालक भाजपा नेता अक्षय बम साइकिल से कैसे कुछ ही वर्षों में करोड़पति बने और 15 लाख की घड़ी पहनने लगे हैं और बड़ी-बड़ी लग्जरी गाड़ियों में चलते हैं।

PunjabKesari
आपको बता दें इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पर काली पट्टी बांधकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के अलावा रीगल चौराहा,रेलवे स्टेशन,बस स्टेशन,ई-रिक्शा,रिक्शा,बसों पर यह पोस्टर लगाए गए। कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया है कि जहां गलत निर्णय के लिए कॉलेज संचालक अक्षय बम एवं प्राचार्य तो दोषी हैं ही वहीं कॉलेज की मान्यता निरस्त नहीं करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन, कुलपति, कार्यपरिषद सदस्य, उच्च शिक्षा आयुक्त भी दोषी हैं जिन्होंने मान्यता निरस्त नहीं की,जो इंदौर में काले अक्षरों में लिखा जाएगा। 

PunjabKesari
इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने आगे बताया है कि भाजपा नेता अक्षय बम के कॉलेज में वर्षों से अनियमिताएं हो रही हैं और केवल 10 -12 छात्रों को ट्यूशन पड़ाने वाला और साइकिल पर चलने वाला अक्षय बम अपने कॉलेज में अनियमिताएं करके और शिक्षा को अवैध धंधा बनाकर कुछ ही वर्षों में करोड़पति बन गया और शिक्षा का एक बड़ा साम्राज्य खड़ा कर दिया, शिक्षा को धंधा बनाने वाले अक्षय बम के कॉलेज की तमाम गड़बड़ियां बता रही हैं की बम के कॉलेज से हुए पेपर लीक मामले में कर्मचारियों पर ही कार्रवाई की गई, मालिक अक्षय बम को छोड़ दिया गया, क्या मालिक अक्षय बम और प्राचार्य की मर्जी के बिना कर्मचारी कुछ कर सकते हैं ?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News