कांग्रेस विधायक ने सुपरवाइजर को जूतों से पीटा, वीडियो वायरल

Thursday, Jun 02, 2022-03:41 PM (IST)

झाबुआ: झाबुआ जिले के थांदला से कांग्रेस विधायक वीर सिंह भूरिया का सुपरवाइजर को जूते से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो 5 दिन पुराना बताया जा रहा है। कांग्रेस विधायक कचलदरा गांव में पानी की टंकी के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान टंकी की क्वालिटी को लेकर वे सुपरवाइजर पर भड़क उठे और उसे जूते से पीटना शुरु कर दिया। इसके बाद विधायक ने मारपीट को लेकर सीधे तौर पर कुछ भी नहीं कहा बल्कि यह कहा कि जहां भी ऐसा होगा जाकर देखना पड़ेगा।

PunjabKesari

वीडियो के अनुसार, थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया गांव कचलदरा में पानी की टंकी के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गए थे। टंकी की क्वालिटी को लेकर सुपरवाइजर पर नाराज हुए और आपा खो बैठे। उन्होंने सुपरवाइजर को जूतों से पीटना शुरु कर दिया। थांदला विधायक वीर सिंह द्वारा सुपरवाइजर को जूता मारने वाला वीडियो सामने आने के बाद कॉन्ट्रैक्टर ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है। वहीं झाबुआ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल मेहता ने भी मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उनको वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News