CMO और इंजीनियर पर भड़के कांग्रेस विधायक, कलेक्टर से बोले- मेरा बस चले तो इन्हें मुर्गा बना दूं

Wednesday, Jul 13, 2022-05:28 PM (IST)

शाजापुरकांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कांग्रेस विधायक फोन पर कलेक्टर से बात कर रहे हैं और कुछ लोगों का हवाला देकर कह रह हैं कि मेरा बस चले तो मैं उन्हें मुर्गा बना दूं। इस दौरान वहां मौजूद गंभीर होकर डांट खा रहे हैं और उनके समर्थक हंस रहे हैं।

वायरल वीडियो शाजापुर जिले के कालापीपल का है। जहां कुणाल चौधरी पोलाय कलां में नगर वार्ड नंबर 01 से अपने कार्यकर्ताओं के साथ निरीक्षण पर निकले थे। वहां सड़क के घटिया निर्माण को देखकर भड़क उठे। सड़क की खस्ता हालत देखकर उन्होंने वहां मौजूद अफसरों इंजीनियर और सीएमओ भगवान सिंह भिलाला को डांट लगा दी। इतने में भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन को फोन लगा लिया और कार्यकर्ताओं के बीच खड़े होकर बात की। उन्होंने कहा यह जनता के पैसे की खुली लूट हैष सड़क निर्माण के नाम पर डाका डाला जा रहा है। विधायक ने कहा मैं खुद बीई सिविल इंजीनियरिंग पास हूं। मैंने सीएमओ और इंजीनियर को यहीं साइट पर खड़ा कर रखा है। मेरा बस चले तो इन्हें यही मुर्गा बना दूं। यह रोड पूरी खुदेगी और सही बनेगी। नहीं तो मैं कल से ही धरना दूंगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News