महिला दिवस स्पेशल: कांग्रेस MLA झूमा सोलंकी ने किया सदन का संचालन

Monday, Mar 08, 2021-04:40 PM (IST)

भोपाल: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सदन का संचालन विधायक झूमा सोलंकी को सौंपा। इस दौरान सदन की शुरुआत हंगामे के साथ हुई।

शून्यकाल शुरू होते ही सदन में संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दतिया में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर विपक्ष ने जो आरोप लगाए उस पर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा होनी चाहिए। इस पर मुख्य सचेतक डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि हम इस विषय पर चर्चा के लिए तैयार हैं।

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा में  लव जिहाद के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक पेश किया जाएगा। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इस विधेयक को पारित करवाने की मांग करेंगे। बीते साल 26 दिसंबर को शिवराज सरकार ने लव जिहाद कानून के मसौदे को मंजूरी दी थी। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इसे विधानसभा सत्र में पेश किया जाना था, लेकिन कोरोना की वजह से उस वक्त सत्र नहीं हो सका था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shahil sharma

Related News