आमरण अनशन पर बैठे कांग्रेस विधायक, भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Wednesday, Nov 19, 2025-02:53 PM (IST)

श्योपुर (जेपी शर्मा) : श्योपुर के किसान पिछले 11 दिन से धरने पर हैं। इनके समर्थन में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। विधायक ने सरकार पर किसानों की समस्याओं को अनदेखा करने के आरोप लगाए हैं। विधायक जंडेल बिजली बिल माफी, केसीसी लोन माफ करने और खराब फसल का राहत पैकेज की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक मुआवजा नहीं मिलता वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे।

PunjabKesari

दरअसल, बाबू जंडेल 11 दिनों से किसानों के धरने में शामिल हो रहे हैं, लेकिन आरोप है कि सरकार ने उनको अनसुना किया। ऐसे में उन्होंने अब अमरण अनशन शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक किसानों को मुआवजा नहीं मिलता, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। विधायक जंडेल ने जिले के भाजपा नेताओं पर राजनीति के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि नेतागण दो बार लगातार चुनाव हार गए हैं, इसलिए बदले की राजनीति कर रहे हैं। जबकि किसानों के दुख में उन्हें साथ खड़ना चाहिए। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं ने फसल नुकसान को 50 प्रतिशत माना, लेकिन सरकार से मुआवजा दिलाने की पहल नहीं की। उन्होंने नेताओं से अपील की कि किसान हितों से जुड़े मुद्दों पर सियासत न करें और मुआवजा दिलाने में सहयोग करें।

बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी 21 नवंबर को श्योपुर जिले के दौरे पर आयेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 नवंबर को प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सुबह 8 बजे भोपाल से कार द्वारा ब्यावरा, गुना,शिवपुरी, पोहरी होते हुए श्योपुर पहुंचेंगे।उसके बाद दोपहर 2 बजे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी किसान न्याय यात्रा में शामिल होगें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News