कांग्रेस विधायक के खिलाफ याचिका दायर करना पड़ा महंगा, पार्टी ने किया निष्कासित

3/15/2019 4:24:49 PM

भोपाल: कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाने वाले जबलपुर के नेता जितेन्द्र अवस्थी पर संगठन ने कार्रवाई की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने जितेन्द्र अवस्थी को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। अवस्थी ने कांग्रेस पार्टी में रहते हुए, बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव के खिलाफ हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर की थी। अवस्थी ने विधानसभा चुनाव में अपना नामांकन स्वीकार न होने पर राज्य निर्वाचन आयोग के साथ विधायक संजय यादव को भी पक्षकार बनाया था और उनका चुनाव शून्य घोषित करने की मांग की थी।


PunjabKesari


हाल ही में जितेन्द्र अवस्थी की चुनाव याचिका पर जबलपुर हाईकोर्ट ने विधायक संजय यादव के खिलाफ नोटिस भी जारी किया है। ऐसे में पार्टी संगठन ने अवस्थी को पार्टी के खिलाफ काम करने, अनुशनसनहीनता का दोषी माना है। उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। हालांकि जितेन्द्र अवस्थी अब भी अपनी गलती मानने तैयार नहीं हैं। अवस्थी का कहना है कि हाईकोर्ट में याचिका दायर करना उनका संवैधानिक अधिकार है। जिसके लिए हुआ, उनका पार्टी के निष्कासन रद्द किया जाना चाहिए। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News