कांग्रेस ने किया रेल भरो आंदोलन का आयोजन, RPF-GRP ने घेराबंदी कर स्टेशन के अंदर जाने से रोका
Sunday, Oct 03, 2021-02:41 PM (IST)

विदिशा (अभिनव चतुर्वेदी): एमपी के विदिशा में आज कांग्रेस विधायक और असंगठित कामगार कांग्रेस की ओर से रेल भरो आंदोलन का आयोजन किया गया। गांधी चौक, नीमताल पर गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ विधायक शशांक भार्गव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता विदिशा रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां आरपीएफ, जीआरपी के साथ विदिशा पुलिस ने घेराबंदी करके स्टेशन के अंदर जाने से कांग्रेस जनों को रोक लिया।
इस दौरान बहुत देर तक कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झूमाझटकी होती रही। बाद में विधायक द्वारा एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा और रेलवे स्टेशन अधीक्षक सीबी दीक्षित को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया गया। पुलिस ने विधायक समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। आंदोलन के बीच कांग्रेसी नेत्री आशा सिंह राजपूत अकेले ही स्टेशन के अंदर प्रवेश करने के प्रयास के दौरान गिरफ्तार कर ली गईं।