शिवराज के हाथ खून से रंगे हुए हैं! कांग्रेस ने सिंधिया का वीडियो ट्वीट कर दिलाई मंदसौर गोलीकांड की य

Sunday, Jun 07, 2020-12:27 PM (IST)

भोपाल: प्रदेश में बहुचर्चित मंदसौर गोलीकांड को तीन साल पुरे हो चुके हैं। जिसको लेकर कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुराना वीडियो शेर किया है। जिसमें सिंधिया तत्कालीन बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रह हैं, उन पर आरोप लगा रहे हैं। 
 


मध्यप्रदेश ने ट्वीट करते हुए 6 जून को काला दिन बताया है। कांग्रेस का कहना है कि इसी दिन बीजेपी ने मंदसौर में किसानों पर गोली चलवाने के आदेश दिए थे। जिसके चलते 6 किसानों की मौत हुई थी। वहीं अब कांग्रेस ने सिंधिया का पुराना वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया है। जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा पर बड़े बड़े आऱोप लगाते सुनाई पड़ रहे हैं।  

PunjabKesari

दरअसल मध्यप्रदेश में जिन 24 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। उनमें से एक मंदसौर की सुवासरा सीट भी है जहां से कांग्रेस के टिकट पर हरदीप सिंह डंग ने जीत दर्ज की थी। अब वे अपना पाला बदलकर भाजपा में शामिल हो चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस किसी भी सूरत में इस सीट को बीजेपी को जीतना नहीं देना चाहती है, और मंदसौर गोली कांड को लेकर सरकार को घेरने में लगी हुई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News