फिल्मों पर शुरु हुई राजनीति, कांग्रेस ने 'छपाक' और बीजेपी ने 'तानाजी' के मुफ्त बांटे टिकट

Friday, Jan 10, 2020-01:56 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को लेकर सियासत गरमाई हुई है। फिल्म की रिलीजिंग को लेकर सीएम ने प्रदेश में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। इसे लेकर विपक्ष में बैठी भाजपा पार्टी के नेताओं ने कड़े शब्दों में फैसले का विरोध किया है और फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को लेकर कई अभद्र टिप्पणियां भी की। इस सबके बीच भोपाल में भाजपा ने अजय देवगण अभिनीत फिल्म 'ताना जी' के फ्री टिकट बांट रही है तो वहीं कांग्रेस अभिनेत्री दीपिका पादुकोण द्वारा एसिड सर्वाइवर पर बनी फिल्म 'छपाक' के फ्री टिकट बांट रही है।

PunjabKesari

बता दें कि दोनों ही फिल्मों की रिलीजिंग आज यानि 10 जनवरी को है। सीएम कमलनाथ ने गुरुवार को दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था। भाजपा ने इसके पीछे की वजह दीपिका पादुकोण का जेएनयू में सीएए का विरोध में हिंसा का शिकार हुए स्टूडेंट्स से मिलना बताया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News