उपचुनाव: कांग्रेस ने जारी की 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, चार दलबदलुओं को मिला मौका

Sunday, Sep 27, 2020-04:45 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिये कांग्रेस पार्टी ने आज अपने 9 और उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इससे पहले जारी की गई पहली सूची में कांग्रेस ने 15 लोगों के नाम शामिल किए थे। नई सूची में कांग्रेस ने जौरा से पंकज उपाध्याय, सुमावली से अजब सिंह, ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार, सुरखी से पारुल साहू, मंधाता से राजनारायण सिंह, मुंगावली से कन्हैया लाल, सुवासरा से राकेश पाटीदार, बदनावर से अभिषेक सिंह को टिकट दी गई है। 
 


बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने पहली सूची जारी की थी। जिसमें दिमनी से राघवेंद्र सिंह तोमर, अंबाह से सत्यप्रकाश सिकरवार, गोहद से  मेवाराम जाटव, ग्वालियर से सुनील शर्मा, डबरा ले सुरेश राजे, भांडेर से फूल सिंह बरैया, करेरा से प्रगीलाल जाटव, बमोरी से कन्हैयालाल अग्रवाल, अशोकनगर से आशा दोहरे, अनूपपुर से विश्वनाथ सिंह कुंजाम, सांची से मदनलाल चौधरी, आगर से विपिन वानखेड़े, हाटपिपल्या से राजवीर सिंह बघेल, नेपानगर से राम किशन पटेल और सांवेर से प्रेमचंद गुड्डू नाम शामिल था।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Related News