‘महादेव का ये अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ भाजपा नेताओं की सद्बुद्धि के लिए कांग्रेस का यज्ञ

Saturday, Aug 14, 2021-02:19 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 में आज युवक कांग्रेस के द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा शुक्रवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर में नियमों के विरुद्ध प्रवेश कर भस्म आरती को विलंब किया गया जिसके चलते इंदौर में विधानसभा 3 के युवक कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन इंदौर के अग्रसेन चौराहे पर किया गया। इस अवसर पर युवक कांग्रेस अध्यक्ष अनमोल डोली ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा नेता कैलाश ने जो कृत्य किया वह बहुत ही निंदनीय है।

PunjabKesari
उज्जैन महाकाल के इतिहास में भस्म आरती कैलाश विजयवर्गीय विधायक, आकाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला के कारण विलंब हुआ जिससे पंडित के द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया और नियम के विरुद्ध प्रवेश पर आपत्ति भी दर्ज की गई जिसे लेकर आज युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा कांटा फोड़ मंदिर के सामने सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया और बाबा महाकाल से प्रार्थना की गई कि कैलाश विजयवर्गीय को सद्बुद्धि दें ताकि आने वाले समय में ऐसी कोई हरकत ना करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News