भाजपा नेता ने सार्वजनिक शौचालय का नाम रखा ‘बाबर’, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही तस्वीरें

Tuesday, Dec 09, 2025-06:22 PM (IST)

अशोकनगर : पश्चिम बंगाल में टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर शुरु हुए विरोध की आग मध्य प्रदेश के अशोकनगर पहुंच गई है। यहां शहर के बायपास रोड के पास मौजूद नगर पालिका के एक सार्वजनिक शौचालय पर ‘बाबर शौचालय’ लिखी पट्टी लगाए जाने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया है। शौचालय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

भाजपा पदाधिकारी ने लगाया नाम

इस नामकरण के पीछे भाजपा के एक मंडल अध्यक्ष और किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बबलू यादव का नाम सामने आया है। उनका कहना है कि भारत वीरों और ऐतिहासिक महापुरुषों की भूमि है, बाबर जिसने हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ा और हमारे देश को तोड़ा, उसकी मस्जिदें नहीं बननी चाहिए। उनके मुताबिक किसी “आक्रांता” का महिमामंडन उचित नहीं है। इसी तर्क के आधार पर उन्होंने इस सार्वजनिक शौचालय पर यह नाम लिखवा दिया। यादव ने अपने बयान में कहा कि “ऐसे नामों पर सम्मान नहीं बल्कि इनकी जगह यही उपयुक्त है।”

PunjabKesari

विवादास्पद बयान भी चर्चा में

वायरल वीडियो और बयान में यादव ने बाबरी मस्जिद से जुड़े पुराने घटनाक्रम का जिक्र करते हुए विवादित टिप्पणी भी की। उन्होंने चेतावनी दी कि जिस प्रकार 1992 में बाबरी ढांचा तोड़ा गया था, उसी प्रकार यदि वहां मस्जिद बनाई गई तो उसे भी तोड़ा जाएगा।

प्रशासन की नजर

स्थानीय पुलिस और सिविक प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखना प्राथमिकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News