400 यूनिट हाफ बहाली की मांग को लेकर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, ऊंट को जीरा खिलाकर किया विरोध
Tuesday, Nov 25, 2025-03:10 PM (IST)
दुर्ग (हेमंत पाल) : दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने आज दुर्ग बिजली ऑफिस और कलेक्ट्रेट के सामने ऊंट को जीरा खिलाकर अनोखा प्रदर्शन किया। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार ने 400 यूनिट हॉफ योजना बंद कर केवल 200 यूनिट करने का निर्णय लेकर जनता के साथ धोखा किया है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि “200 यूनिट हॉफ जनता के लिए ऊंट के मुंह में जीरा” जैसी स्थिति है।

प्रदर्शन में पूर्व विधायक अरुण वोरा, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। राकेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय 400 यूनिट तक हॉफ बिल से लाखों उपभोक्ताओं को राहत मिली थी, जिसे भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक 400 यूनिट योजना बहाल नहीं होती, कांग्रेस उग्र आंदोलन जारी रखेगी।

पूर्व विधायक अरुण वोरा ने इस फैसले को “जनविरोधी” बताते हुए कहा कि सरकार जनता की परेशानी पर सोई हुई है और 2028 में जनता ही इसे जवाब देगी। प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू ने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर और बिजली बिल नीति उद्योगपतियों को लाभ पहुँचाने के लिए लाई गई है। प्रदर्शन के बाद मांगपत्र को दुर्ग एसडीएम हितेश पिस्दा और बिजली विभाग के AE आलोक साहू ने स्वीकार किया और सरकार तक पहुँचाने का आश्वासन दिया।

