मालवा निमाड़ में कांग्रेस को मिलेगी जबरदस्त सीटें- दिग्विजय सिंह, विजयवर्गीय को टिकट मिलने पर कसा तंज
Wednesday, Oct 04, 2023-04:49 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस को मालवा निमाड़ में जबरदस्त सीट मिलने वाली है। वही कैलाश विजयवर्गीय के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि विजयवर्गीय इतने परेशान है कि बेटे का टिकट कटवा कर इतनी उम्र में उन्हें चुनाव लड़ाया जा रहा है। वही ‘जितनी आबादी उतना हक’ को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि बात यह है कि मोदी जी, मोहन भागवत जी आजकल मुसलमान को लेकर बात करने लगे हैं और मस्जिदों में भी जाने लगे हैं और यदि आप में इतनी ही सहानभूति होती है तो उन सब अल्पसंख्यक समुदाय के लिए जिनके खिलाफ अत्याचार हुआ है उनको राहत दिलवाते मणिपुर में अत्याचार हुआ है वहां भी जाइए वहां पर भी तो राहत दिलवाएं। यह सिर्फ चुनावी स्टंट है महंगाई की बात करेंगे नहीं, बेरोजगारी की बात करेंगे नहीं, केवल हिंदू मुस्लिम की बात करना चाहते हैं।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि अभी तक जब-जब चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया है रक्षा मंत्री कह रहे हैं चीन हमारी भूमि पर घुस आया आर्मी चीफ कह रहे हैं कि चीन हमारी धरती पर घुस आया है लेकिन मोदी जी कह रहे हैं ना घुसा है ना यहां कोई है। अभी भी उन्होंने कभी चीनी का नाम लेने से नरेंद्र मोदी जी शर्माते हैं। वही अपने चुनाव लड़ने की भूमिका को लेकर कहा कि पंजे को जिताओ, जिसको भी चुनाव चिन्ह पंजे का मिला उसे जीताओ। वही मध्य प्रदेश में कांग्रेस को भारी बहुमत की बात कही। वही दिग्विजय सिंह के चुनावी मैदान में उतरने को लेकर कहा हमेशा चुनावों मैदान में हूं।