अपूर्वा हाइट प्रोजेक्ट का विवाद खत्म ,राजपत्र में हुआ भूमि का डी नोटिफिकेशन

Sunday, Jul 04, 2021-04:47 PM (IST)

जबलपुर: अपूर्वा हाइट के खिलाफ लगातार साजिशों का दौर चला लेकिन विरोधियों की तमाम साजिश नाकाम साबित हुई जिस तरह से अफवाह तंत्र और बिना जांचे समझे अपूर्वा हाइट्स के संबंध में भ्रांतियां फैलाई गई। वह सारी भ्रांतियां गलत निकली और अपूर्वा हाइट्स का पूरा प्रोजेक्ट सुरक्षित और नियम कायदे से परिपूर्ण निकला। इसकी गवाही मध्यप्रदेश का राजपत्र दे रहा है जिसमें कि 22 जून 2021 के संबंध में साफ लिखा हुआ है कि प्राधिकरण की योजना क्रमांक 11 ग्राम लक्ष्मीपुर अंतर्गत तत्स समय ग्रीन बेल्ट और वर्तमान में आवासीय उस समय त्रुटिवस राजपत्र में दिनांक 5 अक्टूबर 1979  को धारा 71(2 ) के तहत प्रकाशित भूमि के डी नोटिफिकेशन की सूचना इसके आगे अगर आप पढ़ेंगे तो साफ निकल कर सामने आएगा की तस्वीर क्या है राजपत्र में लिखा गया है कि तत्कालीन नगर सुधार न्यास वर्तमान में जबलपुर विकास प्राधिकरण की धारा 71()2 के तहत मध्यप्रदेश राजपत्र में दिनांक 5 अक्टूबर 1979 को योजना क्रमांक 11 की भूमियों का अंतिम प्रकाशन किया गया था जिसमें उस  समय की ग्रीन बेल्ट और वर्तमान में आवासीय की निम्नलिखित 21.530  हेक्टेयर भूमि का भूल वस प्रकाशन कर दिया गया था।

PunjabKesari

माननीय उच्च न्यायालय के परिपालन में तथा राज्य शासन द्वारा प्रश्न आधीन भूमि को डी नोटिफाइड करने हेतु दी गई अनुमति अनुसार एवं प्राधिकारी बोर्ड निर्णय क्रमांक 2546  दिनांक 15 मार्च 2021 के परिपालनार्थ जबलपुर विकास प्राधिकरण निम्नलिखित त्रुटिवस से प्रकाशित भूमियों को योजना क्रमांक 11 से डिनोटिफाइड करता है। अब इसमें आप अगर नजर डालेंगे तो जिस अपूर्वा हाइट के बारे में बताया जा रहा है उसमे भूमि स्वामी विवाद खत्म हो गया है। इसमें 68 /1 एक का भी उल्लेख किया गया है 68 /2 दो 68 / 3,  68 /4  भूमियों में कोई भी विवाद नहीं है यह साफ राजपत्र में उल्लेखित कर दिया गया है यानी कि जो भ्रम फैलाया जा रहा था। उसका पर्दाफाश हो गया है। अपूर्वा हाइट के संबंध में बिल्डर बृजेश तिवारी का कहना है कि सत्य की सदा जीत होती है  हमारे इस प्रोजेक्ट के बारे में विरोधियों ने हवा फैलाने की कोशिश की लेकिन हम सदैव सत्य के साथ चलने वाले थे हम सभी अपने साथियों का आभार जताते हैं जिन्होंने इस मुश्किल वक्त में भी हमारा साथ दिया। हम सभी को विश्वास दिलाते हैं कि आपके सपनों का घर पूर्ण सुरक्षित होगा और बिना किसी विवाद का होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News