आम खाने को लेकर हुआ विवाद, बेटे ने की पिता की हत्या
Thursday, Apr 24, 2025-02:58 PM (IST)

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में जैसी नगर थाना क्षेत्र में आम खाने को लेकर विवाद हो गया। बेटे ने सिर पर लाठी मारकर पिता की हत्या कर दी, इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खाना खाने बैठा था। उसने अपने 6 साल के बच्चे से आम लाने के लिए बोला इस पर आरोपी की मां ने कहा था कि आम नहीं है।
इसी बात पर आरोपी ने अपने बेटे के साथ मारपीट की, मारपीट होता देख हरिनारायण यादव अपने पोते को बचाने के लिए आए थे तभी आरोपी रामबाबू ने हरी नारायण यादव पर लाठी से हमला कर दिया और सिर पर लाठी लगने से हरिनारायण की मौत हो गई है।
शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन आरोपी मौके से भाग गया था। जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया जैसीनगर थाना पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को शव सौंप दिया गया है।