धर्म परिवर्तन के बाद शव दफनाने को लेकर विवाद, छत्तीसगढ़ युवा मंच ने दिया 15 दिन का अल्टीमेटम

Wednesday, Sep 25, 2024-12:05 PM (IST)

दंतेवाड़ा (आज़ाद सक्सेना) : बीजापुर की सरहद पर दो अलग अलग गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है। धर्म के नाम पर मारपीट करने वाले के विरुद्ध छत्तीसगढ़ युवा मंच ने एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है। कौशलनार के इसाई धर्म के 500 ग्रामीण मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। बीते महीने इसाई धर्म के कुछ लोगों के साथ मारपीट की गई थीं, जिसमें ईसाई धर्म के एक ग्रामीण की मौत हो गई थी। मौत के बाद शव दफनाने को लेकर ये विवाद हुआ था। जिसकी एफआईआर थाना बारसूर में की गई थी।

PunjabKesari

थाना प्रभारी द्वारा आरोपियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही नहीं किए जाने के चलते छत्तीसगढ़ युवा मंच ने मामले में उचित कारवाई की मांग की है। साथ ही पुलिस को 15 दिनों के भीतर कारवाई नहीं होने की सूरत में संभाग स्तरीय आंदोलन की बात कही गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News