नहीं थम रहा कोरोना का कहर, इंदौर-भोपाल में कोरोना ब्लास्ट, कई अधिकारी-कर्मचारियों समेत 161 नए संक्रमित केस

6/18/2020 12:59:18 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। राजधानी भोपाल और इंदौर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 161 नए मरीज मिले हैं और 6 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11244 हो गई है, साथ ही मरने वालों आंकड़ा 482 पहुंच चुका है।

PunjabKesari

इंदौर का कोरोना बुलेटिन
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। बुधवार को हुए 2296 सैम्पलों की जांच में 50 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं बुधवार को 83 मरीजों के डिस्चार्ज के बाद आज तक कुल 3131 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। वहीं 875 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है। जिले में अब तक 185 मरीजों की कोरोना महामारी के चलते मौत हो चुकी है।

PunjabKesari

भोपाल में कोरोना ब्लास्ट
इसी तरह यदि हम राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं। यहां रोजाना 50 से 100 के बीच नए मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को फिर 49 नए मामले सामने आये हैं। इसमें बिजली कंपनी के मैनेजमेंट के हेड ऑफिस में 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, सेल टैक्स दफ्तर के 3, भिंड से कोरोना ड्यूटी पर आए विशेष सशस्त्र बल के 5 जवान फिर से पॉजिटिव मिले। प्रदेश में 161 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News