सिंगरौली में फूटा कोरोना बम, एक साथ सामने आए इतने मामले, प्रशासन ने सील कर दी कई कॉलोनियां

4/12/2021 5:41:13 PM

सिंगरौली (अनिल सिंह): मध्यप्रदेश के आखिरी छोर में बसे सिंगरौली जिले में भी लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। लेकिन सबसे चौंकाने वाले आंकड़े निकल कर आ रहे हैं। कोल इंडिया की कंपनी एनसीएल और एनटीपीसी से 300 से ज्यादा सक्रिय मामलों में आधे से ज्यादा संक्रमितो के मामले एनटीपीसी और एनसीएल से निकल कर आ रहे हैं प्रशासन ने एहतियातन एनटीपीसी और NCL की कई कॉलोनियों को सील कर दिया है मौके पर पहुंचे एसडीएम ने लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी टीम के साथ पहुंचे एसडीएम ने लोगों को साफ तौर पर कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के घरों से बाहर नहीं निकलेगा।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Singrauli, Corona, Corona infected, Corona patient

वहीं SDM ऋषि पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और लगातार आइसोलेशन सेंटर बनाए जा रहे हैं ताकि संक्रमित मरीजों को उचित इलाज दिया जा सके। बता दें कि प्रदेश के कई हिस्सों में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल देखा जा सकता है, जिसके चलते ऐसे क्षेत्रों को तत्काल ही सील किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News