बड़ी खबर ! महाकाल की नगरी में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, इन सेवाओं को मिलेगी छूट

Saturday, Apr 17, 2021-03:50 PM (IST)

उज्जैन : जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर अब प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है, इसके तहत जिले भर में लॉकडाउन की अवधि को 7 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। अब उज्जैन में कोरोना कर्फ्यू 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक रहेगा। इससे पहले इस कर्फ्यू की अवधि 19 अप्रैल तक तय की गई थी। लेकिन इस एहतियात के बाद भी जिले में कोरोना संक्रमण को काबू नहीं किया जा पा रहा था, जिसके बाद जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में इस विषय पर पुनर्विचार किया गया। इस बैठक में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ाने पर सर्वसम्मति से फैसला लिया, और इस कर्फ्यू को 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया। 

PunjabKesari

इन सेवाओं में रहेगी छूट
वहीं इस कोरोना कर्फ्यू के दौरान आम जनता को राहत देने की भी पूरी तैयारी की गई है, शादियों के सीजन को देखते हुए इस बार कुछ दुकानें खोलने का फैसला लिया है। ये दुकानें 8 बजे से लेकर 12 बजे तक खोली जाएंगी, इसकी पुष्टि करते हुए कलेक्टर ने यह भी अपील की, कि बाजार खुलने के दौरान लोग मास्क के प्रयोग के साथ सामाजिक दूरी का भी गंभीरता से पालन करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News