बड़वानी में लागू रहेगा 17 मई की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू, कलेक्टर शिवराज वर्मा ने दिए आदेश

5/6/2021 9:52:46 PM

बड़वानी(संदीप कुशवाह): बड़वानी कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी शिवराज सिंह वर्मा ने जिले में लागू करोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाकर अब 17 मई की प्रातः 6 बजे तक कर दिया है। पूर्व में इस करोना कर्फ्यू की अवधि 10 मई की प्रातः 6 बजे तक थी जिसे बढ़ाकर अब 17 मई की प्रातः 6 बजे तक कर दिया गया है।

PunjabKesari

कलेक्ट्रेट कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार बढ़ाई गई अवधि के दौरान भी सिर्फ मेडिकल एवं चिकित्सा से संबंधित संस्थान ही खुले रहेंगे जबकि अन्य दुकानें बंद रहेंगी। इस दौरान फल, सब्जी, दूध की डिलीवरी घर-घर जाकर की जा सकेगी। उचित आधार पर ही लोग सड़कों पर निकल पाएंगे, अन्यथा की स्थिति में उन पर जुर्माना एवं खुली जेल की कार्यवाही की जाएगी।

PunjabKesari

गुरूवार को मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिये गये आदेशानुसार, जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री  प्रेमसिंह पटेल की अध्यक्षता में आयोजित आपदा प्रबंधन समिति में उक्त निर्णय किया गया कि जिले में भी कोरोना कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाकर 17 मई की प्रातः 6 बजे तक किया जाये। जिससे जिले में भी कोरोना की चैन को सफलतापूर्वक तोड़ा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News