कोरोना का कहर: महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ से आने वाली बसों पर लगी रोक

Wednesday, Apr 07, 2021-03:18 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): महाराष्ट्र के बाद अब छत्तीसगढ़ से भी बसों के मध्यप्रदेश में आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के भायवह हालात को देखते हुए ये फैसला किया गया कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच अंतर्राज्यीय बस परिवहन सेवा 15 अप्रैल तक स्थगित रहेगी। इस संबंध में परिवहन आयुक्त ग्वालियर ने आदेश जारी कर दिया है।

PunjabKesari, Gwalior, Chhattisgarh, Transport Services, Corona, Lockdown

आपको बता दें कि 6 अप्रैल की स्थिति में देश में मध्यप्रदेश का छठवां स्थान हो गया है। 62 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेशन और 38 प्रतिशत मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। बेड की उपलब्धता चुनौतीपूर्ण है। हम हर दिन 3 लाख डोज लगा सकते हैं, लेकिन लोग टीका लगवाने नहीं आ रहे हैं। टीकाकरण लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। 60 साल की आयु वर्ग के सिर्फ 30 प्रतिशत के लोगों को टीका लगा चुके हैं, 70 प्रतिशत अभी भी बाकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News