कांग्रेस MLA के धार्मिक आयोजन से फैला छतरपुर में कोरोना! हर रोज निकल रहे 50 केस

Sunday, Apr 11, 2021-11:34 AM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर में कोरोना संक्रमित 41 वर्षीय कमलेश सोनी की ऑक्सीजन लेवल कम होने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, शांति नगर कॉलोनी निवासी कमलेश सोनी को देर शाम तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां शाम को ही एंटीजन किट से कोरोना टेस्ट हुआ था। जहां कुछ देर बाद बिना इलाज के ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

PunjabKesari

छतरपुर में कोरोना के दूसरे की दूसरी लहर में यह तीसरी मौत है। कोरोना के बढ़ने के कारणों के कयास लगाए जा रहे हैं कि कुछ दिनों पूर्व नियमों को ताक पर रखकर छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी के निवास (खेल ग्राम) में भागवत कथा का आयोजन होना बताया जा रहा है जहां बेतरतीब भीड़ एकत्रित हुई थी और शासन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा। अगर आने वाले समय में कोरोना विस्फोट होता है तो कहीं न कहीं इसके जिम्मेदारा छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी और जिम्मेदारा अधिकारी कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह को माना जायेगा जिन्होंने जानते हुए भी आयोजन की कई दिनों के लिये परमीशन दी थी। आपको बता दें कि छतरपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हर रोज करीब 50 से ज्यादा लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं। जिले में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 82 हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News