मंडला में कोरोना की दस्तक, विद्यानगर कंटेटमेंट एरिया घोषित

5/11/2020 11:45:16 AM

मंडला(अरविंद सोनी): मध्य प्रदेश के ग्रीन जोन जिले में कोरोना का पहला मरीज सामने आने से हड़कंप मच गया। जिले के पिंडरई निवासी मकसूद पिता रियाज (उम्र 34 वर्ष) कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मकसूद नागपुर में काम करता है जो 5 मई को सुबह मंडला आने के पश्चात पिंडरई गया और विद्यानगर में अपने चाचा के यहां रुका था। उसने बाहर से आने की जानकारी पुलिस को दी थी। बुखार आने पर उसने स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराया जिससे उसका बुखार खत्म हो गया था। स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा खबर दिए जाने पर कलेक्टर डॉ जगदीश चंद्र जटिया के निर्देश पर मकसूद का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट आज देर रात पॉजिटिव प्राप्त हुई है।

PunjabKesari

मकसूद एवं उसके चाचा सहित परिवार के सभी सदस्यों को उपचार के लिए जिला मुख्यालय लाया जा रहा है। मकसूद के अनुसार वह किसी के घर आया गया नहीं है फिर भी प्रशासन द्वारा उसके संपर्कों की जांच की जा रही है। कलेक्टर डॉ जगदीश चंद्र जटिया द्वारा पिंडरई के विद्यानगर को कंटेंटमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News