मुरैना में कोरोना की एंट्री, पति-पत्नी पाए गए पॉजिटिव, MP में आकंड़ा हुआ 100

Thursday, Apr 02, 2020-07:22 PM (IST)

मुरैना(गिर्राज शर्मा): मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजोंं की संख्या लगातार बढ़ रही है ताजा मिली रिपोर्ट के मुताबिक मुरैना में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। जिले के प्रेम नगर वार्ड नंबर 47 के पति पत्नी दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद सारे मोहल्ले को सील कर छावनी में तब्दील कर दिया है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 हो गई है। आपको बता दें कि मुरैना में कोरोना का यह पहला मामला है। जिले में कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। इसके बाद सारे जिले को सील कर दिया है।

PunjabKesari

दरअसल जिले के 32 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जिला चिकित्सालय भेजे गये थे। 32 सेंपलों में से दो पॉजीटिव, चार निगेटिव, और 26 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए दोनों मरीज पति पत्नी हैं। मरीज पति 17 मार्च को दुबई से वापस लौटा था। संदिग्ध पाए जाने के बाद आरएमओ की सर्तकता से पति-पत्नी का परीक्षण कर 31 मार्च को अस्पताल में आईसोलेट किया गया था। अब रिपोर्ट आने के बाद दोनों के 22 रिश्तेदार परिजनों को इंस्टीट्यूशन में कवारटाइन में किया गया है। वहीं शासन और प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए मोहल्ले को भी सील कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News