Video: कटनी में कोरोना की दस्तक, दो दिन के टोटल लॉकडाउन की घोषणा

4/7/2020 6:27:35 PM

कटनी(संजीव वर्मा): मध्य प्रदेश के कटनी जिले में कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद जिले में दो दिन का टोटल लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित केस की हिस्ट्री मिलने के बाद एहतियातन ये कदम उठाये जा रहे है। इसके तहत जिले में आज से दो दिन का सम्पूर्ण लॉक डाउन घोषित किया गया है। इस दौरान अति आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी पूरी तरह से बन्द रहेगीं ।  

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि कैमोर निवासी एक युवक स्वास्थ विभाग भोपाल में कार्यरत हैं। वे अपने साथ भोपाल में रह रहे माता पिता को गत 2 अप्रैल को अपने पैतृक घर कटनी जिले के कैमोर छोड़कर गये है। 5 अप्रैल को भोपाल में पांडेय की जांच रिपोर्ट में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद भोपाल से अभी हाल में आये हुए उनके माता-पिता एवं अन्य परिजनों का एहतियात स्क्रीनिग एवं परीक्षण आर आर टीम द्वारा किया गया है। कैमोर में 12 लोंगो के सैम्पल भी लिया जाकर जबलपुर जांच के लिए भेजा गया है। जिसकी जांच रिपोर्ट मंगलवार शाम तक आना संभावित है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News