देवास में चलती बस में अचानक लग गई आग, यात्रियों का सामान जलकर हुआ खाक..
Sunday, Apr 07, 2024-02:26 PM (IST)

देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में चलती बस में अचानक आग लग गई। आपको बता दें कि यह घटना मक्सी रोड़ बाईपास ओवर ब्रिज के पास की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला सूचना पर दमकल की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी और आग पर काबू पाया गया। बस में लगी आग के कारण यात्रियों का सामान जल गया है। बताया जा रहा है कि यह बस पुणे से काठमांडू नेपाल जा रही थी।
बस में जब आग लगी तब यात्री बस के अंदर सो रहे थे। आग किन कारण के चलते लगी है। इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। आग के कारण बस में सवार यात्रियों का समान जलकर खाक हो गया है। कुछ यात्रियों के 500 और 100 के रुपए के नोट भी जल गए हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।