प्रेम प्रसंग का खौफनाक अंजाम: शादी से नाराज लड़की पक्ष ने लड़के के घर में लगाई आग

Saturday, Dec 20, 2025-02:41 PM (IST)

झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के कल्याणपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भगोर गांव में प्रेम-प्रसंग का मामला हिंसक रूप ले बैठा। शादी से बौखलाए लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के के बंद मकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और फिर घर में आग लगा दी। इस घटना में घर के भीतर रखा सारा घरेलू सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में 8 आरोपियों को राउंडअप कर गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं।

PunjabKesariक्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार भगोर गांव के एक युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध थे। 10 दिसंबर को दोनों बिना किसी को बताए घर से चले गए। युवती के नाबालिग होने के चलते उसके परिजनों ने थाना कल्याणपुरा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस दोनों की तलाश कर ही रही थी कि 18 दिसंबर को परिजनों को जानकारी मिली कि दोनों ने आर्य समाज मंदिर में विवाह कर लिया है। इतना ही नहीं, दोनों ने इंदौर के एक थाने में अपने बयान भी दर्ज कराए हैं।

आगजनी में हुआ लाखों का नुकसान

आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर लड़की पक्ष के लोगों ने युवक के बंद मकान को निशाना बनाया। आगजनी की इस घटना में घर में रखा कूलर, टीवी, फ्रिज, पलंग, बिस्तर, कपड़े, बर्तन, इन्वर्टर, बैटरी सहित अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। अनुमानित नुकसान 2 से 3 लाख रुपये बताया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News