इंदौर में एक बार फिर फन फैला रहा कोरोना, शादी में आए 5 लोगों सहित 12 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

11/27/2021 3:33:43 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिला है। शहर में पिछले 24 घंटों में 12 नए मरीज देखने को मिले हैं। इससे दो दिन पहले 23 नवंबर को 13 संक्रमित मिल चुके हैं। पिछले सात दिन में 45 मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं 1 की मौत भी हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। रोज बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार को 7 हजार सैंपल टेस्ट के लिए गए थे। इनमें से 6986 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई और 12 नए मरीज मिले है।

PunjabKesari

काफी समय के बाद इंदौर में एक बार फिर कोरोना फन उठा रहा है। नए मरीजों की बात करें तो शुक्रवार रात स्वास्थ विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में 12 मरीज सामने आए हैं। सीएमएचओ के अनुसार सामने आए मरीजों में 5 मरीज एक ही परिवार के हैं साथ ही सीएमएचओ ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र से कुछ लोग शादी में इनके यहां आए थे। बड़ी सामने आने के बाद सभी के कांटेक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है। इनमें से तीन लोग एक ही परिवार के हैं। हालांकि अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों और रिश्तेदारों को लेकर भी खास बात स्वास्थ विभाग के अधिकारी ने कही साथ ही आखिर में बढ़ रहे मामले और खुले हुए शहर को लेकर एक अपील भी सीएमएचओ ने जारी की है।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News