इंदौर में तेजी से पैर पसारने लगा कोरोना, 3 दिन में मिले 4 नए मरीज

Monday, May 26, 2025-04:15 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। पिछले तीन दिनों की बात करें तो शहर में कोरोना वायरस के 4 नए केस सामने आए हैं। तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। वही जनवरी 2025 से अब तक इंदौर में कुल 11 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 5 मरीज स्थानीय निवासी हैं, जबकि अन्य बाहर से लौटे हुए लोग हैं। वहीं अभी तक एक कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि 72 वर्षीय बुजुर्ग की जान मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण गई। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में पॉजिटिव पाए गए 72 वर्षीय बुजुर्ग और 25 वर्षीय युवक की ट्रैवल हिस्ट्री भी सामने आई है। दोनों मरीज इस समय होम आइसोलेशन में हैं और उनकी लगातार निगरानी की जा रही है। बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने और सावधानी रखने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News