इंदौर में फिर मंडराया कोरोना का खतरा, एक साथ 8 मरीज आए पॉजिटिव

3/4/2023 3:03:04 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): कोरोना संक्रमण ने इंदौर में एक बार फिर दी दस्तक दे दी है, पिछले 3 दिनों की बात करें तो 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज इंदौर में मिले हैं जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग सीएमएचओ डॉ बीएस सेतिया ने दी है। दरअसल मौसम में हो रहे बदलाव के चलते सर्दी जुखाम के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। वही प्रारंभिक जांच में मरीज पॉजिटिव मरीज में आ रहे हैं। हालांकि यह सभी मरीज गंभीर नहीं है और होम आइसोलेट में ही इन्हें रखा गया है।

PunjabKesari

सीएमएचओ डॉ बीएस सेतिया की मानें तो आगामी दिनों में एक बार फिर से शहर में टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत है। वही सीएमएचओ ने बताया कि ये मरीज बीते तीन दिनों में सामने आए हैं। सर्दी-खांसी होने के चलते इन लोगों ने प्राइवेट लैब में कोरोना जांच कराई थी, जिसमें इन्हें कोरोना की पुष्टि हुई है। जिनमें 2 बच्चे भी है। लेकिन राहत की बात है कि सभी में बहुत मामूली लक्षण हैं और घर पर ही आइसोलेट हैं। आपको बता दे इंदौर में कोरोना  के चलते पिछली बार कई लोग असमय काल के गाल में समा गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News