इंदौर में फिर मिला कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे सैंपल
Sunday, Dec 25, 2022-02:00 PM (IST)

इंदौर: चीन में कोरोना वायरस के नए वेरियंट BF.7 को लेकर देशभर में फिर से अलर्ट जारी किया है। कोरोना रिटर्न की आहट से लोगों में दहशत का माहौल है। इसी बीच इंदौर में एक बार फिर से एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मरीज की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। नए वेरियंट को लेकर ऐहतियात के तौर पर उक्त मरीज का सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।
सीएमएचओ डॉ. बीएस सेतिया ने बताया कि शनिवार को 152 सैंपल टेस्ट किए गए थे। इनमें से एक पॉजिटिव पाया गया जबकि 1 सैंपल रिपीट था व दो सैंपल खारिज किए गए। इस तरह 149 सैंपल नेगेटिव पाए गए।