इंदौर में कमजोर पड़ रहा कोरोना वायरस! 1905 नए पॉजिटिव, तेजी से हो रही संक्रमितों की रिकवरी

1/29/2022 11:08:22 AM

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना पीछे खत्म होने की खबरें मध्यप्रदेश के बाहर से भी आ रही है। शुक्रवार नए मरीजों की संख्या 1905 बताई गई तेजी से ठीक होता है कोरोनावायरस और कम होता आंकड़ा इस बात का प्रतीक है कि गुस्सैल वायरस कमजोर पड़ रहा है। जिम्मेदारों की मानें तो कोरोना का प्रभाव कम होने लगी है। मुंबई दिल्ली जैसे महानगरों में भी अब कम हो रहे कोरोना मरीजों को लेकर आम जीवन सामान्य और होने वाले कार्यक्रमों में भी ढील दिए जाने की बात सामने आ रही है। बात अगर इंदौर की जाए तो व्यवस्थाएं अभी भी चाक-चौबंद है। सरकारी महकमा कोरोनावायरस के लिए हर शंभू तैयारियां करे बैठे हैं और अब एस एम एस पी का उतर जाना और मरीजों का कम होना शहर वासियों के लिए खुशखबरी अब उद्दीन की उम्मीद की जा सकती है कि बहुत जल्दी आंकड़ा कम होते होते आने वाले समय में खत्म सा हो जाएगा।

आपको बता दे कल स्वास्थ विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कोरोना पॉजिटिव मरीज 1905 आये है। कल कुल सैम्पल 10430 लिए गए थे और नेगेटिव 8365 आये वही बात करे रिपीट पॉजिटिव मरीज जिनकी संख्या 145 रही। वही कल फिर 2 मरीजों की मृत्यु हुई जिसके कुल मौत 1420 हो गई वही 2835 मरीज स्वस्थ भी हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News