इंदौर में फिर डराने लगा कोरोनावायरस, एक साथ 12 लोग निकले पॉजिटिव
Thursday, Apr 13, 2023-04:27 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोनावायरस ने अपने पैर पसारना शुरू कर लिए हैं जिसको लेकर लगातार स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड पर है। वही बुधवार को इंदौर में एक बार फिर कोरोना विस्फोट देखने को मिला, जहां बीते 24 घंटे में इंदौर जिले में 12 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर हड़कंप मच गया है।
दरअसल मध्य प्रदेश में कोरोना एक बार फिर से धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है। जहां बीते 24 घंटों में 12 नए पॉजिटिव केस आए हैं जिसमें 7 साल से लेकर 80 साल के लोगों पॉजिटिव निकले हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस की बात करें तो इंदौर में 44 एक्टिव केस की संख्या पहुंच गई है जो शहर के अस्पताल व होम आइसोलेशन में इलाजरत है। हालांकि सीएमएचओ बीएस सेतिया ने कहा कि लापरवाही लोगों को भारी पड़ सकती है। इसके लिए स्वास्थ विभाग ने मीडिया के माध्यम से कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेंस मास्क व सैनिटाइजर के उपयोग की बात की है। सीएमएचओ ने कहा कि यदि ऐसा लगता है सर्दी खासी बुखार हो तो कोरोना rt-pcr टेस्ट जरूर करवा लें ताकि इसको प्रिकॉशन के तौर पर रखा जा सके और अन्य व्यक्ति इसकी चपेट में ना आए साथ ही भीड़ में जाने से बचने की अपील भी की है।