Indore News : सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों पर चला निगम का पंजा, 10 दुकानें सील
Thursday, Aug 29, 2024-06:33 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। उसके चलते कमेटी का निर्माण भी किया गया है जिसमें नगर निगम, जिला प्रशासन और यातायात विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। उसी के चलते इंदौर की सड़कों को चिन्हित किया जा रहा है। जहां पर दुकानदार अपनी दुकान के आगे अवैध अतिक्रमण कर रखा है या फिर सामान को दुकान के बाहर निकाले हुए हैं। उसी के चलते एक दिन पहले अनाउंसमेंट भी किया जा रहे हैं कि अपना अतिक्रमण हटा ले और अपने सामान को अपनी दुकान की सीमा के अंदर ही रखा जाए लेकिन उसके बावजूद भी अगर लोग अतिक्रमण कर रहे हैं तो उन पर कार्रवाई भी की जा रही है।
भंवरकुआ, एप्पल हॉस्पिटल से ट्रांसपोर्ट नगर, मेन रोड़, चौईथराम रोड तक दोनों तरफ सड़क किनारे फुटपाथ पर सामान रखकर व्यवसाय कर सड़क एवं फुटपाथ पर अतिक्रमण किए गए हैं। इनमें लगभग 25 से 30 टीन शेड हटाए गए, 03 ट्रक सामान जब्त किया गया। लगभग 20 दोपहिया वाहन, 01 बस, 04 कारे, 01 टूटा रिक्क्षा एवं 01 छोटा ट्रक यातायात विभाग द्वारा जब्त कर महूनाका यातायात थाना पहुंचाया गया। उसके साथ ही जिला एवं निगम प्रशासन द्वारा 72 हजार रूपए के चालन बनाए गए तथा लगभग 10 दुकानें सील की गई, इसके साथ ही समस्त दुकानदारों को दुकान के बाहर सामान रखकर व्यवसाय न करने के संबंध में समझाईश दी गई एवं निगम की टीम द्वारा अलाउंसमेंट भी किया गया।