corruption in madhya pradesh: 11 करोड़ की लागत से बने पुल में दिखने लगे बड़े-बड़े गड्ढे, सीएम शिवराज का गृह जिला है सीहोर

Tuesday, Dec 06, 2022-12:44 PM (IST)

सीहोर (धर्मेंद्र राय): मध्य प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी विकास के नये कीर्तिमान स्थापित करने की बात कह रही है। लेकिन प्रदेश में भ्रष्टााचर (corruption in madhya pradesh) खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। दरअसल सीहोर में कई सालों बाद रेलवे ओवर ब्रिज (railway over bridge sehore) बना। लेकिन ओवर ब्रिज 2 साल में ही बदहाल नजर आने लगा है। भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े इस रेलवे ओवर ब्रिज की हालात इतनी खराब है कि ब्रिज पर जगह-जगह बड़े गड्ढे साफ साफ नजर आते हैं। 

PunjabKesari

बनने में 2 की वजह लगे 4 साल 

सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) के गृह जिले सीहोर में कई गांव को सीहोर शहर से जोड़ने के लिए रेलवे ओवर ब्रिज (railway over bridge sehore) बनकर तैयार हुआ था। लेकिन यह ओवरब्रिज भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। जब पंजाब केसरी (punjab kesari) की टीम इस ओवर ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंची, तो देखा कि ब्रिज की रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हैं। ब्रिज निर्माण में जिन तारों का प्रयोग किया गया, वह गड्ढों में से झांकते हुए दिखाई दे रहे थे। वहीं जिस मटेरियल का उपयोग किया गया, वह बहुत ही घटिया किस्म का है। ओवर ब्रिज का निर्माण सेतु विभाग निगम एवं रेलवे द्वारा किया गया। इस कार्य में 3 से 4 साल लगे। 4 साल के इंतजार के बाद 2020 में कांग्रेस शासन काल में आनन-फानन में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (sajjan singh verma) ने इस ब्रिज का उद्घाटन किया था। 

11 करोड़ की लागत से बना था रेलवे ओवर ब्रिज

इस ब्रिज की रूपरेखा जिस इंजीनियर ने तैयार की थी। वह बहुत गलत तरीका था। जिसकी वजह से आए दिन यहां पर एक्सीडेंट होते हैं। करीब 11 करोड़ की लागत से बना रेलवे ब्रिज बदहाली की दास्तां खुद बयां कर रहा है। पूरे पुल में जगह-जगह गड्ढे हैं। नो एंट्री के बाद भी ब्रिज से रेत से भरे ओवर डंपर एवं भारी वाहन इस ब्रिज से गुजरते हैं। यहां की स्ट्रीट लाइटें भी शोपीस है। क्योंकि रात के वक्त ब्रिज पर अंधेरा रहता है। जब पंजाब केसरी के टीम ने सीहोर शहर वासियों से बात की तो उन्होंने बताया कि इस ब्रिज को बनाने में पैसा पानी की तरह बहाया गया और इसकी समय अवधि 2 साल की थी उसके बाद भी इसे बनने में 4 साल का वक्त लगा। 

अमेरिका की सड़कों से तुलना करे बेमानी: नागरिक 

एक ओर जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की सड़कों को अमेरिका की सड़कों से भी अच्छी बताते हैं। लेकिन उनके गृह जिले की ही बात करें तो यहां लगभग सभी सड़कें बदहाल है और जैसे तैसे इस ब्रिज का निर्माण हुआ, वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। अब नागरिकों की मांग है कि इस ब्रिज को सरकार द्वारा सही किया जाए। जिससे आने जाने में नागरिकों को आसानी हो सके। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News