गुना नगरपालिका कार्यालय में पार्षद पतियों के आने पर रोक, महिला पार्षद के रिश्तेदारों की भी ‘नो एंट्री’
Sunday, Oct 05, 2025-07:47 PM (IST)

गुना (डेस्क): गुना नगरपालिका में पार्षद पतियों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। गुना नगरपालिका परिषद पार्षदों के पति अब न तो बैठकों में बैठ पाएंगे और न ही उनके साथ किसी कार्यालय का निरीक्षण कर सकेंगे। यही नहीं नगरपालिका के अधिकारी और कर्मचारी को कोई सीधा आदेश भी नहीं दे पाएंगे। पार्षद पति या महिला पार्षद के किसी रिश्तेदार को नगरपालिका में आकर किसी कार्यालय में दस्तावेज देखने या आकर किसी काम को हस्तक्षेप करने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी।
इस आशय का आदेश सीएमओ मंजूषा खत्री को एक एक बार फिर निकालना पड़ा है। कहा गया है कि पूर्व में जो आदेश जारी था, उसका पालन नहीं हो रहा है,। सीएमओ ने पत्र में साफ किया है कि शासकीय कार्यालयों और बैठकों में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ उनके पति या पत्नियों की उपस्थिति पूर्णतः प्रतिबंधित है।
आदेश में कहा गया है कि कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट गुना के पत्र के निर्देशों का निर्वाचित जनप्रतिनिधी पालन नहीं कर रहे हैं और सदन की मर्यादा भी प्रभावित हो रही है। केवल वही शासकीय बैठकों एवं कार्यालयों में उपस्थित रह सकेंगे, जो निर्वाचित जनप्रतिनिधि है।
वहीं नगरपालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता ने सीएमओ को इस बाबत एक पत्र जारी किया है। कहा है कि सीएमओ बताएं किस नियम के तहत यह आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका कार्यालय में आम जन के साथ-साथ कोई भी आ सकता है। लिहाजा इसको लेकर टकराव की स्तिथि बन रही है ।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
सिंगरौली में अधिकारियों का इंतजार करते-करते कुर्सियों पर सो गईं महिला पार्षद, अविश्वास प्रस्ताव अटका
