महाराज सिंधिया के सुरक्षाकर्मी से भिड़ गए पार्षद मोहित जाट! बोले- धक्का मत दे, तू नया आदमी है क्या ?
Saturday, Oct 04, 2025-06:14 PM (IST)

ग्वालियर( अंकुर जैन): ग्वालियर में दशहरे के दिन एक विवाद का वाक्या सामने आया है। दरअसल दशहरे के दिन शमी पूजन के दौरान भाजपा नेता एव सिंधिया समर्थक पार्षद मोहित जाट ज्योतिरादित्य सिंधिया के सुरक्षाकर्मी से भिड़ गए। विवाद का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ' धक्का मत दे, तू नया आदमी है क्या ? वीडियो के सामने आने के बाद ये काफी चर्चित हो रहा है।
आपको बता देते हैं कि ज्योति आदित्य सिंधिया दशहरे के दिन मांढरे की माता के पास पार्क में शमी पूजन करते हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में सिंधिया समर्थक,पार्टी नेता और आम जनता मौजूद होते हैं। पहले भी मोहित जाट कई बार इस तरह का व्यवहार कर चुके हैं। वह नगर निगम परिषद में भी पिछले दिनों सभापति मनोज तोमर से नाराज हो गए थे। लिहाजा इस वीडियो में मोहित जाट के तेवर देखे जा सकते हैं।