लव जिहाद के आरोपी अनवर कादरी का जाएगा पार्षद पद! भाजपा की बैठक में प्रस्ताव पारित
Monday, Oct 06, 2025-07:18 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर नगर निगम की राजनीति में सोमवार को बड़ा घटनाक्रम हुआ। भाजपा पार्षद दल की बैठक में लव जिहाद फंडिंग मामले में उलझे पार्षद अनवर कादरी को हटाने का प्रस्ताव पास कर दिया गया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पिछली महापौर परिषद की बैठक में यह तय किया गया था कि सभी पार्षदों की मौजूदगी में प्रस्ताव लाया जाएगा। सोमवार को भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। अब प्रस्ताव को औपचारिक रूप से महापौर परिषद में भेजा जाएगा, जहां से आगे की कार्रवाई तय होगी।
भाजपा कार्यालय में आयोजित इस बैठक में नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और सभी भाजपा पार्षद मौजूद रहे। नगर अध्यक्ष के मुताबिक,"इंदौर के इतिहास में यह पहली बार होगा जब किसी पार्षद को इस तरह के गंभीर आरोपों के चलते बर्खास्त किया जाएगा।" उन्होंने कहा कि यह मामला देश की महिलाओं के सम्मान से जुड़ा है और ऐसे आपराधिक कृत्यों में शामिल व्यक्ति को निगम परिषद में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि इस परिषद सम्मेलन में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ ‘डकैत’ के खिलाफ सदस्यता समाप्त करने का प्रस्ताव लाया जाएगा। भाजपा नेताओं ने एक स्वर में कहा कि ऐसे पार्षद, जिन पर लव जिहाद को फंडिंग करने और महिलाओं के अपमान जैसे गंभीर आरोप हैं, उन्हें स्वच्छ शहर की स्वच्छतम परिषद में स्थान नहीं दिया जा सकता। भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि 9 अक्टूबर को परिषद में अनवर कादरी के खिलाफ बर्खास्तगी का प्रस्ताव लाया जाएगा। सभी भाजपा पार्षदों को सदन में मौजूद रहना अनिवार्य है जिसे लिए पार्टी ने व्हिप जारी किया है। नगर निगम परिषद में किसी ऐसे व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो समाज में गलत संदेश दे।वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी बैठक के दौरान स्पष्ट किया कि परिषद में अनवर कादरी की बर्खास्तगी का प्रस्ताव दो-तिहाई बहुमत से पास कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्षद दल और एमआईसी सदस्य पूरे अनुशासन के साथ परिषद में उपस्थित रहेंगे।
बता दें कि अनवर कादरी पर हिंदू महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन कराने और उन्हें वेश्यावृत्ति में धकेलने के लिए युवकों को फंडिंग करने का गंभीर आरोप है। यह मामला जून 2025 में एक वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया था, जिसमें दो युवकों ने यह सनसनीखेज खुलासा किया था। वीडियो के आधार पर पुलिस ने कादरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। हालांकि कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी अंडर ग्राउंड हो गए। जिन पर पुलिस ने 20,000 रुपए का इनाम घोषित किया था। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।