1 मिनट में कैसे बिक गए भारत-न्यूजीलैंड मैच के 27000 टिकट, इंदौर में टिकटों की कालाबाजारी के आरोप

Tuesday, Jan 20, 2026-06:38 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचे भाजपा के पूर्व पार्षद संजय कटारिया और क्रिकेट प्रेमियों ने कलेक्टर शिवम वर्मा को शिकायत की कि इस बात की जांच कराई जाए कि इंदौर में रविवार को हुए वनडे मैच के टिकट 1 मिनट में कैसे बिक गए। क्रिकेट प्रेमियों ने अपने शिकायती पत्र में कहा कि हम सब बड़ी संख्या में इंदौर के निवासी क्रिकेट प्रेमी हैं और वर्षों से इंदौर में होने वाले क्रिकेट मैच देखते रहे हैं। पहले इंदौर के लोगों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर खिड़की से या अन्य साधनों से टिकट मिल जाया करते थे।

PunjabKesari

इंदौर की महारानी उषा राजे होल्कर ने होलकर स्टेडियम बनाने के लिए इतनी बड़ी जमीन निशुल्क दी। साथ ही कई संस्थाओं ने होलकर स्टेडियम के निर्माण में आर्थिक मदद की। इंदौर के लोगों ने भी मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का हमेशा साथ दिया लेकिन अब इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों को निराशा हो रही है क्योंकि इंदौर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या आईपीएल मैचों से क्रिकेट प्रेमियों को दूर रखा जा रहा है। 27000 से ज्यादा क्षमता वाले होल्कर स्टेडियम में हर मैच में 27000 से ज्यादा दर्शक तो मौजूद रहते हैं लेकिन टिकट कहां से बिकते हैं यह किसी को भी नहीं पता। एमपीसीए द्वारा ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए प्रचार तो किया जाता है लेकिन 1 मिनट के अंदर सारे टिकट सोल्ड कैसे हो जाते हैं यह किसी जादू से कम नहीं है।

PunjabKesari

उन्होंने कलेक्टर से निवेदन किया कि क्रिकेट प्रेमियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस बात की जांच कराई जानी चाहिए कि आखिर टिकट बेचने की साइट बंद होने के बाद भी सारे टिकट कैसे बिक जाते हैं। यही नहीं इस बार कम कीमत के टिकट बाजार में महंगे दाम पर खुलकर बेचे गए। इसकी जांच भी कराई जानी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News