जेल से छूटे पार्षद राजू भदौरिया का रमेश मेंदोला को चैलेंज, बोले- मेरा लक्ष्य विधानसभा-2, चंदू शिंदे तो प्यादा है
Wednesday, Aug 24, 2022-12:52 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में करीब एक माह से जेल में बंद कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया की बुधवार को जेल से रिहाई हो गई। जमानत आदेश के बाद आज उनकी रिहाई हो गई। उन पर भाजपा के पूर्व पार्षद चंदू शिंदे ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया था। राजू भदौरिया की रिहाई से पहले कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला उनके स्वागत के लिए सेंट्रल जेल पहुंचे।
इंदौर-करीब एक महीने से अधिक समय तक जेल रहने वाले के बाद जेल से छूटे कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया को सेंट्रल जेल में लेने उनके हजारों समर्थक पहुंचे थे। इस दौरान जेल के बाहर भारी संख्या में भदौरिया समर्थक एकत्रित हुए और जुलूस के रूप में राजू भदौरिया जेल से लेकर आए।
भीड़ देखकर राजू भी फूले नहीं समाए और बोले कि चंदू शिंदे मैदान में आकर जनता की सेवा करें। महापौर भी तुम्हारा परिषद भी तुम्हारी है। मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक सब तुम्हारा है देखते है कितना काम करते हो जनता का।
वहीं उन्होंने अंत में विधायक रमेश मेंदोला को इशारों में चैलेंज देते हुए कहा कि चंदू शिंदे तो सिर्फ प्यादा है असली शतरंज का खिलाड़ी तो कोई और है। मेरा लक्ष्य अब विधानसभा दो है और मैं जीतूंगा।