जेल से छूटे पार्षद राजू भदौरिया का रमेश मेंदोला को चैलेंज, बोले- मेरा लक्ष्य विधानसभा-2, चंदू शिंदे तो प्यादा है

Wednesday, Aug 24, 2022-12:52 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में करीब एक माह से जेल में बंद कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया की बुधवार को जेल से रिहाई हो गई। जमानत आदेश के बाद आज उनकी रिहाई हो गई। उन पर भाजपा के पूर्व पार्षद चंदू शिंदे ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया था। राजू भदौरिया की रिहाई से पहले कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला उनके स्वागत के लिए सेंट्रल जेल पहुंचे।

PunjabKesari

इंदौर-करीब एक महीने से अधिक समय तक जेल रहने वाले के बाद जेल से छूटे कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया को सेंट्रल जेल में लेने उनके हजारों समर्थक पहुंचे थे। इस दौरान जेल के बाहर भारी संख्या में भदौरिया समर्थक एकत्रित हुए और जुलूस के रूप में राजू भदौरिया जेल से लेकर आए।

PunjabKesari

भीड़ देखकर राजू भी फूले नहीं समाए और बोले कि चंदू शिंदे मैदान में आकर जनता की सेवा करें। महापौर भी तुम्हारा परिषद भी तुम्हारी है। मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक सब तुम्हारा है देखते है कितना काम करते हो जनता का।

PunjabKesari

वहीं उन्होंने अंत में विधायक रमेश मेंदोला को इशारों में चैलेंज देते हुए कहा कि चंदू शिंदे तो सिर्फ प्यादा है असली शतरंज का खिलाड़ी तो कोई और है। मेरा लक्ष्य अब विधानसभा दो है और मैं जीतूंगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News