पत्रकारों को बेईमान कहने पर कमलनाथ के मंत्री बोले- मीडिया पर कटाक्ष करना अहंकार की श्रेणी में आएगा
Thursday, Sep 19, 2019-02:41 PM (IST)

सीहोर: भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा मीडिया को बेईमान कहने के बयान पर घिरती नजर आ रही है। उनके इस बयान पर मध्य प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रज्ञा ठाकुर पर हमला बोलते हुए कहा, ''उनके बौद्धिक स्तर पर कुछ कहने की जरुरत नहीं है। कभी-कभी लोगों का गलत मूल्यांकन हो जाता है और वह हुआ है। यह राजनीतिक सूझबूझ का अभाव है। समाज सेवा एक अलग चीज और किसी धर्म का प्रवर्तक बनना एक अलग चीज है। समाजसेवा में जनमानस की भावनाओं की कद्र ना करना, जनमानस को समझ कर ना चलना और संविधान के चौथे स्तम्भ मीडिया पर कटाक्ष करना अहंकार की श्रेणी में आएगा। मैं समझता हूं कि अहंकार किसी का नहीं रहा।"
सुनिए क्या कहा साध्वी प्रज्ञा ने...
गौरतलब है कि प्रज्ञा ठाकुर ने पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर सीहोर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, 'यहां एक भी पत्रकार ईमानदार नहीं है। हमला बोल रहे हैं सुनो तुम्हारी तारीफ, जितने भी सीहोर के मीडिया वाले हैं सब बेईमान हैं।' उनके इस बयान पर ना सिर्फ मीडियाकर्मियों ने नाराजगी जताई है बल्कि कांग्रेस भी उन पर निशाना साध रही है।