इंदौर में मतगणना का CCTV पर होगा सीधा प्रसारण, संजय शुक्ला के धरने के बाद मिली अनुमित

Saturday, Jul 16, 2022-02:20 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): राज्य निर्वाचन कार्यालय के द्वारा इंदौर में इंदौर नगर निगम के चुनाव के लिए हुए मतदान की मतगणना के दौरान ईवीएम मशीनों की सीसीटीवी के माध्यम से बड़ी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण करने की अनुमति दे दी गई है। इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल एवं इंदौर के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला के द्वारा कल नेहरू मतगणना स्थल नेहरू स्टेडियम पर इस मांग को प्रमुखता के साथ उठाया गया था।
राज्य निर्वाचन कार्यालय के द्वारा सीसीटीवी पर प्रसारण की अनुमति नहीं दिए जाने का कांग्रेस ने विरोध करते हुए आज धरना देने का ऐलान किया था। इस मामले में अब राज्य निर्वाचन कार्यालय के द्वारा अनुमति दे दी गई है। इसके लिए कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन कार्यालय तथा इंदौर के जिला प्रशासन के अधिकारियों को धन्यवाद दिया है। इसके साथ ही आज होने वाला कांग्रेस का धरना भी निरस्त कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News