इंदौर में दंपति ने फांसी लगाकर दी जान, सामने आई सुसाइड की ये वजह

Thursday, Apr 03, 2025-04:40 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पति-पत्नी के आपसी मनमुटाव और मामूली विवादों को लेकर एक बार फिर से आत्महत्या जैसे कदम उठाने का मामला सामने आया है। देर शाम को जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया और बच्चों की  चीख पुकार सुनकर परिजन कमरे के अंदर पहुंचे। छत्रीपुरा पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के सेठी नगर में रहने वाले गब्बर यादव और मृतक की धर्मपत्नी सपना यादव द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है।

बताया जा रहा है कि दोनों में घरेलू छोटी-मोटी बातों को लेकर विवाद हुआ करता था, लेकिन परिवार के किसी भी व्यक्ति को नहीं पता था कि वह दोनों इस तरीके से बड़ा कदम उठा लेंगे। जब बच्चे कमरे के अंदर दरवाजा खटखटा रहे थे। तब बच्चों की चिल्ला पुकार सुनकर आसपास के परिजन पहुंचे और उसके बाद में जब अंदर देखा तो दंपति फांसी लगा चुके थे।

PunjabKesari
इसके बाद तत्काल जानकारी थाने पर भी दी गई, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है और पूरे मामले में मर्ग कायम करते हुए जांच पड़ताल शुरू की गई है। मृतक गब्बर यादव फर्नीचर की दुकान संचालक हैं तो वहीं पत्नी ग्रहणी है। दोनों के ही तीन छोटे बच्चे हैं, फिलहाल पुलिस पूरे मामले में पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News